रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। क्षेत्र के शताक्षी इंटरनेशनल स्कूल चितमाना शेरपुर में बसंत पंचमी के उपलक्ष में विद्यार्थी व शिक्षकों ने सरस्वती माता पर पुष्प अर्पित कर बच्चों को पतंग उड़ाने का कार्यक्रम संचालित किया गया इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन मोनू तोमर प्रधानाचार्य बीना चौधरी उप्रधानाचार्य सुधीर भाटी नहीं बच्चों के साथ बसंत पंचमी त्योहार मनाते हुए बच्चों को जागरूक किया इस मौके पर वंदना गुप्ता मेविश अंसारी शुभम त्रिपाठी चेतन सिंह दीपांशु वरुण आरती बंसल रीना रेनू धामा नित्य शिवम यस माही सीनू आदि मौजूद रहे

No comments:
Post a Comment