Breaking

Your Ads Here

Saturday, January 17, 2026

बृजबाला को मिला डॉ. साधना मित्तल अग्र महिला चेतना सम्मान



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। महिला अगर चेतना परिषद की सभा रोडवेज स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स में धूमधाम से संपन्न हुई, जिसमें महिला अग्र चेतना परिषद की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. साधना मित्तल की स्मृति में सम्मान एवं पुरस्कार दिए गए।


डॉ. साधना मित्तल अग्र महिला चेतना सम्मान 2026 सरस्वती शिशु मंदिर की प्रधानाचार्य बृजबाला गोयल को दिया गया। महिला कल्याण एवं सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में काम करने के लिए एक अग्र महिला को स्मृति प्रतीक एवं शॉल से सम्मानित किया गया। डॉ. साधना मित्तल अग्र महिला कल्याण पुरस्कार चार युवा महिलाओं माही गुप्ता, शताक्षी मित्तल, निशा गुप्ता एवं पूजा गोयल को दिया गया। इस मौके पर अध्यक्ष आशा अग्रवाल, सचिव रीना सिंघल, कोषाध्यक्ष विनीता अग्रवाल, ममता गुप्ता, अलका, कामना, बबीता, अंजू, सोनीका, पूजा, शिप्रा, नीलम, साधना, राधिका, लक्ष्मी, पूनम, मिताली आदि का सहयोग रहा। सभी ने तंबोला खेला और अपने हुनर का परिचय दिया। मीनू शर्मा ने योग के विषय में बताया। कनिका ने कविता और शिल्पा ने रेकी और टैरो कार्ड के विषय में महिलाओं को जागृत किया।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here