Breaking

Your Ads Here

Thursday, January 22, 2026

यातायात जागरूकता कार्यशाला और शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन




नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत यातायात जागरूकता कार्यशाला और शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन रोड सेफ़्टी क्लब के तत्वावधान में किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात चीफ ट्रैफिक इंस्ट्रक्टर सुनील कुमार शर्मा, नैशनल डिप्टी सेक्रेटरी मिशिका सोसायटी ने एन सी सी कैडैट्स , स्टूडेंट्स और शिक्षकों को राहवीर योजना, नाबालिग द्वारा वाहन चालन, सड़क संकेत, दुर्घटना के कारण, समाधान पर प्रकाश डाला साथ ही वाहन , सड़क और सारथी(चालक) की कमियों को भी बताते हुए सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराई।

हैड कांस्टेबल बंटी सिंह ने हाथ के इशारे से सभी यातायात संकेतक की जानकारी दी। ट्रैफिक एंजल सुश्री अंजलि वर्मा ने पैम्फलेट वितरित किए। अमित नागर अध्यक्ष मिशिका और संजय जुत्शी उपाध्यक्ष मिशिका की गौरवमई उपस्थिति रहे। कार्यक्रम संयोजक और रोड सेफ्टी क्लब प्रभारी कैप्टन डा लता कुमार ने सभी अतिथियों का पादप भेंट कर स्वागत और आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो अंजू सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर शुभकामनाएं दीं । 

सभी शिक्षकों ने कार्यशाला को जीवनोपयोगी और महत्वपूर्ण बताते हुए भविष्य में भी ऐसी कार्यशाला करते रहने का आग्रह किया। आयोजन में प्रो मोनिका चौधरी, डा शालिनी सिंह और डा मनीषा भूषण ने विशेष योगदान दिया । आयोजन में महाविद्यालय प्राध्यापकों और एनसीसी कैडेट को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई । आयोजन में 20 प्राध्यापकों और 35 कैडेट ने सहभागिता की ।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here