रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। यू तो आज के समय मे राजनीति धनबल.बाहुबल के भरोसे की जाती रही है।और 5 वर्षो में क्षेत्र के चेहरे बदल जाते है पर क्षेत्र की किस्मत जस की तस ही बनी रहती है जो लंबे समय से विकास की बात रही है । क्षेत्र की इन्ही जटिल समस्याओ में जैसे बेरोजगारी,व्यापर,महिला सम्मान,सड़क,नल,जल किसने की मजदूरों आदि की समस्याओं को इसी क्षेत्र के सरल स्वभाव के धनी युवा समाजसेवी कैलाश बंसल गौतम बहसूमा ने बारीकी से समझा और राजनीति को व्यापार नही सेवा समझकर हस्तिनापुर विधानसभा को एक स्वछ व विकसित विधानसभा बनाने में रुचि दिखा रहे है, इनकी क्षेत्र में प्रथम प्राथमिकता युवाओं का पलायन रोकना उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाना,व्यापारियों की समस्या का समाधान,महिलाओं के लिए ग्रह उधोगो की स्थापना कर रोजगार उपलब्ध करवाना।जैसे कई मुद्दों को दिमाग मे रखकर एक योजनाबद्ध तरीके से क्षेत्रवासियों की नब्ज जान रहे है और क्षेत्र में लगातार गांव-गांव घूम कर लोगों से मिल रहे हैं।यूवा समाज सेवी कैलाश बंसल गौतम की क्षेत्र में परिवारिक पृष्टभूमि एक सरल और बुद्धिजीवी के रूप में है।निश्चित रूप से यदि आगामी समय मे क्षेत्र में युवा सरल स्वभाव के व्यक्ति को क्षेत्रवासी स्वीकार करते है, तो हर समाज वर्ग को सम्मान और विकास निश्चित रूप से मिलेगा इस लिए राजनीति की दिशा और दशा बदलने के लिए क्षेत्र में हर पहलू पर विकास की बात करने के लिये एक युवा योग्य और सरल स्वभाव के समाजसेवी कैलाश बंसल गौतम ने आगामी विधानसभा चुनाव 2027 के लिये विचार किया है।जो हस्तिनापुर क्षेत्र के लिये एक विदुर की भांति समझदार जनप्रतिनिधि साबित होंगे यदि जनता ने एक बार मौका दिया तो हस्तिनापुर विधानसभा में विकास कर चमन बना देंगे

No comments:
Post a Comment