Thursday, January 22, 2026

पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी


ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन ने की निष्पक्ष जांच की मांग 

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। गुरुवार को कप्तान ऑफिस पर पहुंचे ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एक पत्रकार को मिल रही जान से मारने की धमकी में निष्पक्ष जांच की मांग की है। 

ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी हरेंद्र सिंह ने कहा कि इस प्रकार एक निर्भीक पत्रकार को सरेआम धमकी देना पत्रकारिता जैसे पेशे पर हमला है। खबर लिखना पत्रकार का दायित्व है। धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। 

इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी हरेंद्र सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीकांत अस्थाना, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामबाबू दुबे, राष्ट्रीय सचिव अशोक सोम, क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी यशपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष लियाकत मंसूरी, जिला अध्यक्ष संजीव तोमर, महानगर अध्यक्ष पंकज शर्मा, दा प्रेस क्लब मेरठ के कोषाध्यक्ष मुकेश गोयल, रामकिशन रघुवंशी, नीरज त्यागी, जितेंद्र शर्मा, ललित सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। 

आपको बता दें कि सच को आम जनता के सामने एक पत्रकार का नैतिक दायित्व है, लेकिन कुछ दबंग लोग पत्रकारों की आवाज दबाना चाहते हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया, जब सदर क्षेत्र में वेस्ट एण्ड रोड स्थित ऋषभ एकडेमीम चल रहे भ्रष्टाचार व घोटाले के सम्बन्ध में पत्रकार ने अपने अखबार में प्रकाशित की, जिसकी प्रतिक्रिया स्वरुप ऋषभ एकडेमी के सचिव संजय जैन पत्रकार से नाराज होकर उसे धमकियां देकर दबाव में लेने की कोशिश की और 19 जनवरी को लगभग एक से दो बजे की बीच जब पत्रकार कमिश्नरी चौराहे पर मौजूद था तो संजय जैन एक अन्य व्यक्ति के साथ आकर पत्रकार को धमकी दी कि तू मेरे खिलाफ बहुत ख़बरें छाप रहा है तू मुझे जानता नहीं है मैं शहर के नामचीन रईसों में से एक हूं और मैं मेरी जिंदगी तबाह कर दूंगा। 

मैं तुझे और तेरे परिवार का जानता हूं यह भी जानता हूं कि तू गंगानगर में रहता है। रास्ते में अत-जाते कहीं भी मुझे और तेरे परिवार को जान से मरवा सकता हूं मुझे बदमाशों को लाखो लाख रुपये देने में कोई कमी नहीं जाएगी, लेकिन तुझे खाना-खराब करके बर्बाद कर दूँगा। वहीं पत्रकार ने गुरुवार को कप्तान ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

No comments:

Post a Comment