नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब की ओर से प्राचार्या प्रोफेसर किरण प्रदीप के संरक्षण में सड़क सुरक्षा विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं के मध्य सड़क सुरक्षा के के प्रति जागरूकता का प्रसार करना था।
प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा माही ने किस प्रकार सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है, के विषय में बताया। एम. ए. प्रथम वर्ष की छात्रा हिबा ने सड़क सुरक्षा विषय पर लापरवाही बरतने के दुष्परिणामों के विषय में सभी को अवगत कराया। इस प्रतियोगिता में हिमांशी, दिव्यांशी, माही, हिबा, सृष्टि, तनु, लेखिता इत्यादि छात्राओं ने प्रतिभा किया प्रतियोगिता के परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रोफेसर ज्योत्सना, डॉ. प्रीति सिंह, रोड सेफ्टी क्लब की समन्वयक डॉ. पूजा राय तथा साथ ही रोड सेफ्टी क्लब की सदस्य शिक्षिकाएं श्रीमती गरिमा, श्रीमती अंजू एवं छात्राएं उपस्थित थी।

No comments:
Post a Comment