Sunday, January 11, 2026

भाषण प्रतियोगिता में बीएससी की छात्रा खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर क्लब-60 के शिक्षासेतु द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता में डीएन कालेज से बीएससी की छात्रा खुशी योगेंद्र अटटा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि नई पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से परिचित कराने हेतु यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। गार्गी श्रीवास्तव और हरि विश्नोई के निर्णायक मंडल ने खुशी को प्रथम, अनन्या को द्वितीय तथा प्रियांशी व जया को तृतीय विजेता घोषित किया। विजेताओं को आराध्या पब्लिक स्कूल में रविवार को हुए समारोह में नगद पुरस्कार व प्रौढ महिलाओं को पढ़ा रही छात्राओं को शाल, कापी और किताबें आदि वितरित की गई। अध्यक्षता ओम प्रकाश शर्मा ने व संचालन केपी सिंह ने किया। डा.देवेंद्र कुमार गौतम मुख्य अतिथि रहे। कृष्णपाल पूनिया, डॉ. सुरेशपाल, डॉ.मनोज शर्मा व कुलदीप पूनिया आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment