Breaking

Your Ads Here

Thursday, December 18, 2025

मानसिक स्वास्थ्य-जागरूकता वर्कशॉप में बालिकाओं ने पाए उपहार



रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। नगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया गया, जिसमें डॉ विभा नागर डॉ विनिता शर्मा (साइक्लॉजिस्ट)प्यारेलाल चिकित्सालय से उपस्थित हुईं। 


डॉ विभा ने बताया आज मानसिक रोग बहुत मात्रा में लोगों में पनप रहा है शुरू में हम पहचान नहीं पाते,बाड़े इतना विकराल हो जाता है संभाले में नहीं आता क्योंकि इसकी पकड़ मजबूत हो जाती है दो तरह से इलाज होता है दवाई से और काउंसलिंग से,शुरू से विकृतियों को पहचानकर, अवसाद की स्थिति से बचा जा सकता है वही,डॉ विनिता ने बताया अधिक शरारती बच्चा भी मानसिक रूप से बीमार है,घर में कोई उदास है,तो आप उसके पीछे का कारण जानो, और डॉ को दिखाए,१०९० काउन्सलर डॉ भावना शर्मा ने बताया कि घबराहट,शरीर में कंपन ,अधिक भूख या कम भूख लगना, होठ सूखना, सांस लेने में कठिनाई,सामान्य नहीं हैं,इस समय हमें इम्पथी की जरूरत होती है ,नोडल सोनिया रानी ने बताया हम पढ़ाई भी तभी ठीक कर सकते हैं जब हमारा मानसिक स्वास्थ्य सही होगा,सहायक नोडल सीमा सैनी ने कहा अपनी परेशानियों को अपने सहृदय से जरूर साझा करें प्रश्नोत्तरी में बालिकाओं ने उपहार प्राप्त किए,वर्तिका, नीतिका, कनक और हमीरा चार बच्चों को डॉ विनिता और डॉ विभा ने स्कूल बैग उपहार में दिए ज़किया, उर्वशी,अलसिफा, और विदिशा ने उपहार में बोतल प्राप्त की,खुशी शालू,अनोखी,विदिशा को उपहार में लंच बॉक्स मिले

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here