Sunday, December 21, 2025

ट्यूबवेल से चोरी के दो आरोपी मुठभेड़ दबोचे


गुलाम नबी 
नित्य संदेश, किठौर। पुलिस ने तीन शातिर किस्म के चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से ललियाना गांव में ट्यूबल से चोरी किया सामान बरामद किया है। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गत ग्यारह दिसंबर की रात ललियाना निवासी कादिर पुत्र बसीरूदीन की जंगल में स्थित ट्यूबवेल से स्टार्टर, और करीब बीस मीटर मोटा केबिल चोरी कर लिया था। पुलिस मामला दर्ज कर खोजबीन में जुट गई। इंस्पेक्टर किठौर प्रताप सिंह ने बताया छानबीन में दो लोग प्रकाश में आए,रविवार को राधना नहर पुल पर चैकिंग के दौरान दो लोगों उम्मेद पुत्र अलाउद्दीन निवासी इंचौली, शायर अली उर्फ शेर अली पुत्र मुस्लिम निवासी घोसीपुरा मेरठ को मुठभेड़ के बाद हिरासत में लिया गया। इनके कब्जे से तमंचा कारतूस, चोरी करने में प्रयोग होने वाले उपकरण और एक बाइक बरामद की है, इनके दूसरा पूछताछ के आधार पर कबाड़ी बोबी पुत्र हरपाल को गिरफ्तार कर उसकी दुकान से चोरी किया ट्यूबल का सामान बरामद किया गया। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment