Sunday, December 21, 2025

मेरठ कैंट से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर रक्षा मंत्री से की चर्चा

 


-17 जून 2015 से नहीं हुए कैंटबोर्ड के चुनाव, नगर निगम में शामिल करने की मांग

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने रविवार को भारत सरकार के केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके अकबर रोड नई दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।


इस अवसर पर विनीत अग्रवाल शारदा ने मेरठ कैंट बोर्ड से संबंधित लंबे समय से लंबित एवं जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को केंद्रीय रक्षा मंत्री के समक्ष विस्तारपूर्वक रखा। उन्होंने निवेदन किया कि मेरठ सहित उत्तर प्रदेश एवं देशभर के कैंट क्षेत्रों के सिविल एरिया को नगर निगम में शामिल किया जाए, जिससे वहां निवास करने वाली जनता को मूलभूत सुविधाएं एवं विकास कार्य सुचारू रूप से प्राप्त हो सकें। विनीत शारदा ने यह भी अवगत कराया कि 17 जून 2015 के बाद से कैंट बोर्ड के चुनाव नहीं हुए हैं, जिसके कारण वर्षों से जनहित के अनेक कार्य बाधित पड़े हैं। उन्होंने कैंट बोर्ड चुनाव शीघ्र कराए जाने की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वर्तमान में कैंट क्षेत्र में रहने वाली जनता को नहीं मिल पा रहा है, जिसे शीघ्र सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।


बायलॉज में संशोधन पर कार्यवाही का आग्रह

उन्होंने कैंट बोर्ड के बायलॉज में संशोधन, सब-डिवीजन व्यवस्था को समाप्त करने तथा मेरठ कैंट बोर्ड को पूर्व में भेजे गए पत्रों पर शीघ्र कार्रवाई किए जाने का भी आग्रह किया। इसके अतिरिक्त दिल्ली–गाजियाबाद–मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर लागू ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) नीति को मेरठ के बेगमपुल, आबूलेन सहित कैंट क्षेत्र में भी लागू किए जाने की मांग रखी, जिससे क्षेत्र के विकास को गति मिल सके। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विनीत अग्रवाल शारदा द्वारा उठाए गए सभी विषयों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि इन जनहित से जुड़े मुद्दों पर शीघ्र एवं सकारात्मक समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment