Tuesday, December 30, 2025

नव वर्ष के जश्न में हुड़दंग पर होगी कार्रवाई, पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों और ढाबों पर बढ़ाई गश्त, हुड़दंगियों पर रहेगी नजर



अर्जुन देशवाल

नित्य संदेश, बहसूमा। नव वर्ष 2026 को लेकर बहसूमा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हैं।नए साल के जश्न में हुड़दंग मचाने या शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रतिभा सिंह ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार का हुड़दंग मचाने पर अपराधियों को जेल भेजा जाएगा।


इसी क्रम में क्षेत्र के होटलों में भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।होटल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि बिना पहचान पत्र (आईडी) के किसी भी व्यक्ति को कमरे में न ठहरने दिया जाए। इसके साथ ही यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति होटल में रुके या किसी प्रकार की असामान्य गतिविधि दिखे तो, तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रतिभा सिंह ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर होटल से लेकर वाहनों तक चेकिंग की जा रही है निरंतर पैदल गश्त की जा रही है सार्वजनिक स्थानों के आसपास पुलिस बल तैनात रहेगा।बिना वजह किसी प्रकार का हुड़दंग या उपद्रव न करें और शांतिपूर्ण नए साल का स्वागत करें। 


वही थाना प्रभारी निरीक्षक प्रतिभा सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर की रात और नए साल पर हुड़दंग मचाने की इजाजत किसी को नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई नशे की हालत में आपत्तिजनक हरकत करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लोगों को सादगीपूर्ण ढंग से होटल में आने जाने की अनुमति है और होटल संचालकों को इस संबंध में हिदायत दी गई है।

No comments:

Post a Comment