Tuesday, December 30, 2025

पोस्ट फोरम सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। कैंट प्रधान डाकघर में सीनियर पोस्टमास्टर आरसी राणा एवं सीनियर पोस्टमास्टर सिटी प्रधान डाकघर कृष्ण चंद्र की संयुक्त अध्यक्षता में पोस्ट फोरम सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई।


सदस्य सरबजीत सिंह कपूर (राष्ट्रपति पदक से अलंकृत), दिनेश चंद जैन, रितु मंग्लिक, मोहित जैन, रचना बाटला एवं योगेश चंद जैन तथा विभाग की ओर से हरदन सिंह, एमएस वर्मा एवं पंकज उपस्थित रहे। राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का आधार नामांकन मेरठ आधार काउंटर पर कराया जाए, पासपोर्ट काउंटर को 2 से बढ़ाकर 4 एक्सटेंशन काउंटर किया जाए, डाक विभाग भवनों का जीर्णोद्धार एवं रंगाई-पुताई हो, आधार बनवाने वाले उम्मीदवारों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था हो, सुकन्या खातों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा सीनियर सिटीजन के लिए आधार नामांकन/अपडेट हेतु होम सर्विस एवं डाक प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

No comments:

Post a Comment