Breaking

Your Ads Here

Friday, December 26, 2025

डॉ. प्रेमकुमारी नाहटा कहानी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित, 'अधूरे घर की चौखट' को प्रथम पुरस्कार


सपना सीपी साहू 
नित्य संदेश, इंदौर। डॉ. प्रेमकुमारी नाहटा अखिल भारतीय कहानी प्रतियोगिता 2025 के परिणामों की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर के साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से सहभागिता दर्ज की, जिनमें से श्रेष्ठ कहानियों का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया है। इसमें विजेताओं को नगद राशि तथा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। 

प्रतियोगिता के परिणामों के अनुसार:-
प्रथम स्थान: देहरादून की सुधा जुगरान ने अपनी मार्मिक कहानी 'अधूरे घर की चौखट' के लिए ₹10,000 का प्रथम पुरस्कार जीता।
द्वितीय स्थान: बरेली के सुरेश बाबू मिश्रा की कहानी 'संशय के बादल' को ₹5,000 के द्वितीय पुरस्कार हेतु चुना गया।
तृतीय स्थान: इस वर्ष तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से प्रदान किया गया है। नागपुर की स्वाति कुमारी को उनकी कहानी 'धुंध की धूप' और इंदौर की नेहा जैन को उनकी रचना 'डिजिटल धुंध' के लिए ₹3,000-₹3,000 की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी।

विजेताओं को सम्मानित करने के लिए आगामी वर्ष 10 जनवरी 2026, शनिवार को इंदौर में एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 'अपना एवेन्यू होम्स' में दोपहर 3:00 बजे से आयोजित होगा, जिसमें शहर के प्रबुद्ध साहित्यकार और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here