Breaking

Your Ads Here

Saturday, December 27, 2025

सरधना पत्रकार एसोसियेशन की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा


नित्य संदेश ब्यूरो 
सरधना। शनिवार को डूंगर गांव में सरधना पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पत्रकार अरविंद सांगवान के आवास पर आयोजित हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में सरधना, सरूरपुर, रोहटा, दौराला, मोदीपुरम, जानी समेत विभिन्न न्यूज़ सेंटरों के पत्रकार एकत्र हुए।अध्यक्ष वकार अहमद ने बताया कि इस एसोसिएशन के गठन को बीस साल से ज्यादा हो चुके हैं। इसका गठन उन पत्रकारों ने किया था, जो सरधना में जन्मे या वहाँ पत्रकारिता करते रहे। बाद में आसपास के केंद्रों से भी पत्रकार साथी जुड़ते चले गए। एसोसिएशन का मकसद पत्रकारों की समस्याओं के समाधान की राह खोजना है। बैठक में सर्वसम्मति से अरविंद सांगवान को महामंत्री चुना गया। वरिष्ठ पत्रकार लोकेश पंडित समेत कई अन्य वरिष्ठ पत्रकार इसके संरक्षक हैं। वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा को भी संरक्षक का दायित्व सौंपा गया। 

इस दौरान देहात के माहौल में पत्रकारिता की चुनौतियों, ज़मीनी सच्चाइयों और बदलते हालात पर सार्थक चर्चा हुई। इस अवसर पर पत्रकार साथियों का सम्मान किया गया। प्रतीक चिह्न सरधना पत्रकार एसोसिएशन की ओर से और शॉल अरविंद सांगवान की ओर से भेंट किए गए।

इस अवसर पर इरशाद चौधरी, रिहान खान, यासीन यूसुफ, दानिश अंसारी, शहआलम त्यागी, रोहित चौधरी, सुबोध चौधरी, गौरव गर्ग, लुकमान चौहान, अमित रोहटा, रविंद्र दहिया, अजय चौधरी, फुरकान, प्रदीप कुमार, राजेश सैनी, आस मोहम्मद, प्रमोद उपाध्याय, अनीस जानी, रेहान आलम समेत अनेक पत्रकार साथी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here