नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के डॉ. कैलाश प्रकाश छात्रावास में डॉ. कैलाश प्रकाश के 116वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एक गंभीर एवं प्रेरणादायी परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महान शिक्षाविद्, समाजसेवी एवं जननेता डॉ. कैलाश प्रकाश जी के जीवन, विचारों तथा समाज और शिक्षा के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान को स्मरण करना रहा।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत माल्यार्पण एवं पुष्पार्जन से हुई। डॉ. सचिन कुमार, छात्रावास अधीक्षक ने सभी उपस्थित अतिथियों एवं श्रोताओं का स्वागत एवं परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, प्रोफेसर विघ्नेश कुमार त्यागी, आचार्य, इतिहास विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ ने अपने संबोधन में डॉ. कैलाश प्रकाश जी के जीवन दर्शन, उनके सामाजिक दृष्टिकोण तथा शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की। आपने कहा कि डॉ. कैलाश प्रकाश जी राष्ट्रीय आंदोलन के एक सक्रिय सेनानी और आजाद भारत में रचनात्मक योगदान से संस्थाओं की स्थापना करने वाले महापुरुष थे। उनकी कार्यशैली और नैतिक मूल्यों से आज के युवाओं को प्रेरणा लेकर समाज सेवा एवं राष्ट्र निर्माण की दिशा में अग्रसर होना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य छात्रावास अधीक्षक, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ, प्रोफेसर दिनेश कुमार ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रोफेसर कुमार ने कहा कि डॉ. कैलाश प्रकाश जी जैसे समर्पित शिक्षाविद वर्तमान पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने छात्रावासों को केवल निवास स्थल नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण का केन्द्र बताया। अपने विद्यार्थी जीवन से लेकर मुख्य छात्रावास अधीक्षक तक के अपने सफर से उन्होंने दृष्टांत लेकर विद्यार्थियों को समझाया कि डॉ. कैलाश प्रकाश छात्रावास का एक-एक कमरा कितनी दीघा ऐतिहासिक विरासत को समेटे हुए है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रोफेसर एस. एस. गौरव की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संयोजन डॉ. सचिन कुमार, अधीक्षक, डॉ. कैलाश प्रकाश छात्रावास ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में मूल्यपरक शिक्षा और अनुशासन की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। कार्यक्रम के सह-संयोजक और मंच संचालक डॉ. मुनेश कुमार सहायक आचार्य, राजनीति विज्ञान विभाग एवं असिस्टेंट वार्डन ने अपने कुशल संचालन से कार्यक्रम को गरिमापूर्ण दिशा दी। सहसंयोजक इंजीनियर पंकज कुमार, असिस्टेंट वार्डन और छात्रावास स्टॉफ के सहयोग से कार्यक्रम सफल बना। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सचिन कुमार ने किया।
कार्यक्रम में छात्रावास के निवासी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने डॉ. कैलाश प्रकाश जी के प्रेरक व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर छात्रावास परिसर को सुसज्जित किया गया और विद्यार्थियों द्वारा डॉ. कैलाश प्रकाश जी के तस्वीर पर पुष्पार्जन कर श्रद्धांजलि भी दी गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं मिष्ठान वितरण से हुआ।
No comments:
Post a Comment