Breaking

Your Ads Here

Wednesday, December 17, 2025

14वां ऑल इण्डिया 20-20 हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट 29 दिसम्बर से


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। स्थानीय आईटीआई साकेत और गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर पिछले 13 साल से सफल हो रहे हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट इस साल 29 दिसम्बर से आईटीआई साकेत के मैदानपर आयोजन किया जा रहा है।

14वां आल इण्डिया 20-20 हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट के चेयरमैन विवेक कोहली ने बताया कि पिछले 13 सालों से सफल हो रहे हेमा कोहली मेमोरियल टूर्नामेन्ट में इस बार आईपीएल की तर्ज पर रंगीन पोशाक में होगा। इस टूर्नामेन्ट में सीनियर वर्ग में विजेता टीम को 21000/- व उपविजेता टीम को 15000/- हजार रूपये नकद के साथ-साथ विजेता, उपविजेता को ट्राफियों के साथ साथ सभी टीमों को प्रमाण पत्र एवं मोमेन्टो से सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया सीनियर वर्ग में 21000 विजेता को व उपविजेता को 15000 रूपये दिये जायेंगे। जूनियर और सबजूनियर में बच्चों को प्रमाणपत्र के साथ साथ मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा। 

टूर्नामेन्ट के उपाध्यक्ष अर्जुन कोहली ने बताया कि 14वें हेमा कोहली मेमोरियल टूनमिन्ट में तीन वर्गों में खेला जाएगा जिसमें जूनियर, सबजूनियर व सीनियर वर्गों में आयोजन किया जायेगा। जूनियर वर्ग व सबजूनियर वर्गों में सभी खिलाडियों को प्रमाण पत्र, मोमेन्टो, बेस्ट बोलर, बेस्ट बेट्समेन व मैन ऑफ दी सीरीज तथा अन्य आकर्षक पुरूस्कारों से सम्मानित किया जायेगा।

टूर्नामेन्ट के अध्यक्ष व प्रधानाचार्य आईटीआई साकेत संजीव कुम्मा ने बताया कि हेमा कोहली जो कि टेनिस की राष्ट्रीय खिलाडी के साथ साथ केलाश प्रकाश स्पोर्ट स्टेडियम में टेबल टेनिस की कोचिंग करती थी। कुलदीप सिंह ने बताया कि हेमा कोहली टेबल टेनिस की अच्छी राष्ट्रीय खिलाडी थी और हम उनकी यादें ताजा करने के लिए उनकी याद में यह टूर्नामेन्ट हर साल कराते हैं। उन्होंने बताया कि खिलाडी को इससे बडी श्रद्धांजली कोई नहीं हो सकती।

टूर्नामेन्ट के सचिव अतहर अली ने बताया कि 13 सालों से सफल हो रहे आल इण्डिया 20-20 हेमा कोहली में इस बार तीन ग्रुपों में टूर्नामेन्ट कराया जा रहा है। टूर्नामेन्ट में मैन ऑफ दी मैन के साथ साथ बैस्ट बैटसमैन, बेस्ट बोलर व मैन ऑफ दी सिरीज के साथ आकर्षक पुरूस्कार से खिलाडियों को सम्मानित किया जायेगा।

इस टूर्नामेन्ट में रूकमणी मुरादाबाद, अमृतसर राजपूत वारियर्स, अमृतसर ब्लास्टर, ऋषभ क्रिकेट अकादमी मेरठ, नेशनल क्रिकेट अकादमी बुलन्दशहर, गुरूतेग बहादुर क्रिकेट अकादमी मेरठ, आई०टी०आई० क्रिकेट अकादमी मेरठ, स्टेग यौद्धा मेरठ, पंजाब एलीमिनेटर, जे०एम०एस० क्रिकेट अकादमी हापुड, अमृतसर वोकस सहारनपुर क्रिकेट अकादमी, यगामी क्रिकेट अकादमी मेरठ, देव क्रिकेट अकादमी दिल्ली, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल हापुड़, मुरादाबाद पब्लिक स्कूल क्रिकेट एकेडमी आदि टीमें भाग लेंगी। 

उन्होंने बताया कि सबजूनियर व जूनियर वर्ग में विजेता उपविजेता को ट्राफी के साथ साथ प्रमाण पत्र व मूमेन्टो सभी टीमों को दिये जायेंगे। वार्ता में आयोजन सचिव अतहर अली, व्यापारी नेता रजनीश कौशल, अरमान अंसारी, रोनित, पार्थ, अजय, आरिश,

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here