नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। जनपद के ग्राम राधना में समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव इकराम चौधरी के आवास पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आज़म ख़ान का भव्य स्वागत किया गया।मोहम्मद आज़म ख़ान के आगमन पर क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। इकराम चौधरी सहित पार्टी के पदाधिकारियों ने फूलमालाओं और नारों के बीच उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर आज़म ख़ान ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा गरीब, किसान और अल्पसंख्यकों की आवाज़ रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को मज़बूत करने और जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे जिन्होंने समाजवादी विचारधारा के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment