Breaking

Your Ads Here

Sunday, November 9, 2025

"विधिक सेवा दिवस" का आयोजन किया गया

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र के अनुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्पूर्ण राष्ट्र में रविवार को "विधिक सेवा दिवस" का आयोजन किया गया।

विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ द्वारा जिला कारागार मेरठ में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियो को उनके अधिकारो के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ द्वारा सर्वक्षेष्ठ पराविधिक स्वयं सेवक, मध्यस्थ अधिवक्ता पैनल अधिवक्ता तथा लीगल एड़ डिफेन्स काउन्सिल को सम्मानित भी किया गया।

साथ ही साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अन्तर्गत कार्यरत पराविधिक स्वंय सेवको द्वारा विधिक सेवा दिवस कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु पैम्फलेट आदि का आमजनमानस के मध्य वितरण किया गया तथा उक्त पैम्फलेट आदि को सार्वजनिक व दृश्य स्थलो पर चस्पा भी कराया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ द्वारा विधिक सेवा दिवस का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु विद्यालयों/ विश्वविद्यालयों/ विधि छात्रो के मध्य भी विधिक सेवा दिवस के पैम्फलेट आदि का वितरण कराया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here