Sunday, November 2, 2025

रोहटा रोड पहुंचा ज्योति कलश यात्रा रथ, कराया गया भ्रमण

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शांतिकुंज हरिद्वार से चलकर ज्योति कलश यात्रा रथ रविवार को रोहटा रोड क्षेत्र पहुंचा। गगन विहार, गगन एनक्लेव, मलफोर्ड सिटी, गोल्ड कोस्ट, सरस्वती विहार, जवाहर नगर, सूर्य सिटी आदि कालोनियों में ज्योति कलश यात्रा के दिव्य प्रकाश का भ्रमण कराया गया।


जिला प्रवक्ता दुष्यंत रोहटा ने जानकारी दी कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य व माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण, डॉक्टर प्रणव पंड्या, शैल बाला पंड्या के आशीर्वाद और देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉक्टर चिन्मय पंड्या के संरक्षण में दिव्य ज्योति कलश यात्रा पूरे भारतवर्ष के शहर शहर, नगर-नगर, ग्राम-ग्राम, घर-घर एवं प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच रही है। ज्योति कलश यात्रा का उद्देश्य मनुष्य में देवत्व का उदय, धरती पर स्वर्ग का अवतरण एवं संस्कारों की परंपरा को पुनः संस्कारों का बीजारोपण करना है।


यह ज्योति कलश यात्रा भारत देश और दुनिया के 11 देशों में प्रारंभ हो चुकी है। यात्राएं बसंत पर्व 2027 तक पूरे देश और विश्व के अनेक देशों का भ्रमण करेगी। इस दौरान गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के वरिष्ठ प्रतिनिधि उदय भान चौहान, जिला समन्वयक ओंकार सहारण, जिला प्रवक्ता दुष्यंत रोहटा, मुख्य ट्रस्टी जीके अग्रवाल, रणवीर सिंह, जितेंद्र मलिक, रूपम मित्तल, सीमा सहारण, मृदुला गोयल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment