नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रहे क्रिकेट
टूर्नामेंट में दूसरा तीन दिवसीय मैच ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और स्पोर्ट्स स्टार इलेवन
के बीच हुआ। इसमें ऋषभ की टीम ने जीत प्राप्त की। अब ऋषभ और गुरु तेग बहादुर क्रिकेट
एकेडमी के बीच फाइनल मैच होगा।
दूसरे तीन दिवसीय मैच में स्पोर्ट्स स्टार की टीम ने पहली पारी में 149 रन बनाए थे। इसके बाद ऋषभ की टीम ने पहली पारी में 205 रन बनाए और 56 रन की बढ़त ली। इसके बाद स्पोर्ट्स स्टार की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी और टीम ने दूसरी पारी में 167 रन बनाए और ऋषभ की टीम को 112 रन का लक्ष्य दिया। टीम की ओर से दूसरी पारी में फाहद ने 37, मुकुल ने 30, कबीर ने 31 रन की पारी खेली।
ऋषभ
क्रिकेट एकेडमी की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट खोकर 113 रन बनाकर जीत प्राप्त
की। टीम की ओर से ऋतिक ने 33, कार्तिक ने 32, मुआज ने 22 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी
में सुभान ने 4, दीपांशु ने 5 विकेट लिए। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि तीन दिवसीय
क्रिकेट टूर्नामेंट की श्रृंखला में अब फाइनल मैच ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और गुरु तेग बहादुर
क्रिकेट एकेडमी की बीच होगा।

No comments:
Post a Comment