Tuesday, November 4, 2025

नवजात शिशु चोरी करने का प्रयास करने वाली महिला गिरफ्तार


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। थाना सरधना पुलिस द्वारा नवजात शिशु चोरी करने का प्रयास करने वाली महिला गिरफ्तार कर ली गई। सौरभ पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम दादरी थाना दौराला की पत्नी प्रसव उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरधना में भर्ती थीं। उसी दौरान रेशमा पत्नी आसिफ निवासी हर्रा थाना सरूरपुर द्वारा वादी के नवजात शिशु को चोरी से उठाकर ले जाने का प्रयास किया गया। 

उप निरीक्षक प्रतिभा थाना सरधना ने बताया कि शिशु की माता द्वारा शोर मचाने पर अभियुक्ता रेशमा शिशु को वहीं छोड़कर भाग गई। इस सम्बन्ध में वादी सौरभ द्वारा थाना सरधना पर तहरीर दी गयी, जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 745/2025 धारा 137(2)/62 बीएनएस बनाम रेशमा पंजीकृत किया गया। थाना सरधना पुलिस द्वारा घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल टीम गठित कर अभियुक्ता की तलाश प्रारंभ की गई। पुलिस टीम द्वारा तत्परता एवं कुशलता से कार्यवाही करते हुए अभियुक्ता रेशमा पत्नी आसिफ निवासी हर्रा थाना सरूरपुर जनपद मेरठ को शीघ्र ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

No comments:

Post a Comment