नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारत के घरेलू मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने भारत के डिजिटल कॉमर्स परिदृश्य में बड़ा बदलाव किया है। इसके प्लेटफॉर्म पर सूरत और भिवंडी से लेकर जयपुर और करनाल तक नए रीजनल ट्रेड हब उभरकर सामने आ रहे हैं और लगातार विकास कर रहे हैं। त्योहारी सीजन के दौरान विकास की व्यापक संभावनाओं वाले इन क्लस्टर्स से नए सेलेक्शन का इनफ्लो 1.4 गुना हो गया है। इस तेजी के साथ फ्लिपकार्ट टियर-2 और टियर-3 कस्बों के उद्यमियों को सस्टेनेबल तरीके से और टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ने तथा भारत की कॉमर्स स्टोरी को नए मुकाम पर पहुंचाने में मदद कर रहा है।
फ्लिपकार्ट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ मार्केटप्लेस साकेत चैधरी ने कहा, ‘बात चाहे सूरत, मेरठ की हो या लखनऊ की, भारत के नए ट्रेड सेंटर्स तेजी से ई-कॉमर्स के विकास का इंजन बनकर सामने आ रहे हैं। ये क्षेत्र इस बात का उदाहरण हैं कि कैसे डिजिटल टूल्स, डाटा इनसाइट्स और पारदर्शी प्रक्रियाओं तक पहुंच प्रदान करके स्थानीय उद्यमियों को तेजी से विकास करने में सक्षम बनाया जा सकता है। रियल-टाइम बिजनेस इनसाइट्स की जानकारी देने वाले सेलर डैशबोर्ड और प्राइसिंग व डिमांड (कीमत व मांग) को लेकर डाटा आधारित गाइडेंस देने वाले एआई-पावर्ड एनएक्सटी इनसाइट्स जैसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से हम सेलर्स को ज्यादा स्मार्ट तरीके से और ज्यादा जानकारी के साथ फैसला लेने में मदद कर रहे हैं। फ्लिपकार्ट में हम इस बदलाव को सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और ई-कॉमर्स को समावेशी एवं सतत विकास के प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित कर रहे हैं।’
टियर-2 शहरों में भुवनेश्वर, भिवंडी और दुर्गापुर से इस त्योहारी सीजन के दौरान सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली, जो क्षेत्रीय भारत में बढ़ते डिजिटल एंगेजमेंट को दिखाता है। यह वृद्धि दिखाती है कि कैसे भारत के उद्यमी टेक्नोलॉजी की मदद से कारोबार को विस्तार दे रहे हैं और ऑनलाइन कॉमर्स के माध्यम से सतत विकास के रास्ते पर बढ़ रहे हैं। कन्नौज और शांतिपुर जैसे हालिया हब की सफलता के रास्ते पर बढ़ते हुए मेरठ और लखनऊ जैसे ट्रेड सेंटर्स भी इस नई लहर में तेजी से उभर रहे हैं। यहां ट्रांजेक्शन और कुल सेल्स, दोनों ही मामलों में सेलर्स लगातार प्रगति कर रहे हैं।
त्योहारी शॉपिंग की तेजी के बीच फ्लिपकार्ट पर ऑटोमोबाइल, टीवी, स्पोट्र्स शूज और मेकअप जैसी कैटेगरी में भी उछाल देखा गया, जो ग्राहकों की प्राथमिकताओं में रहे बदलाव और मार्केटप्लेस की गहरी होती पहुंच भी दिखाता है। नए कॉमर्स हब और खरीदारी के बदलते व्यवहार ने मिलकर फ्लिपकार्ट की विकास की कहानी को आगे बढ़ाया है। साथ ही यह तय कर रहे हैं कि स्थानीय सेलर्स राष्ट्रीय स्तर पर निकल रही मांग से किस तरह जुड़ेंगे।
टेक्नोलॉजी की मदद से तैयार किए गए इस आधार पर आगे बढ़ते हुए फ्लिपकार्ट लगातार एमएसएमई, कारीगरों एवं पहली बार उद्यमिता के क्षेत्र में कदम रखने वालों को ज्यादा दृढ़ता एवं दूरगामी सोच के साथ कारोबार आगे बढ़ाने में सक्षम बना रहा है। उत्पादों की बिक्री के सफर को सरल बनाते हुए और परिचालन की जटिलताओं को कम करते हुए यह प्लेटफॉर्म देशभर के सेलर्स को ऑनलाइन मार्केटप्लेस में सतत एवं आत्मविश्वास के साथ विकास करने के लिए सशक्त कर रहा है। टेक्नोलॉजी, पारदर्शिता एवं ट्रेनिंग के क्षेत्र में लगातार निवेश के माध्यम से फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स को लोकतांत्रिक बनाने और देशभर के लाखों छोटे एवं मध्यम उद्यमों को भारत के डिजिटल विकास का हिस्सा बनने में सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत कर रहा है।
कारोबारी सुगमता की इस प्रतिबद्धता को और मजबूती देते हुए फ्लिपकार्ट ने ऑटोमैटिक डैशबोर्ड अपडेट, संशोधित स्लैब के बारे में बातचीत और समर्पित ट्रेनिंग सेशंस के माध्यम से अपने सेलर्स के लिए जीएसटी का अनुपालन सरल बनाया है। इन प्रयासों से हमारे सेलर्स अपने ग्राहकों को 200 करोड़ रुपये की जीएसटी छूट का लाभ दे चुके हैं। इससे पारदर्शिता, अनुपालन एवं समावेशी विकास के प्रति फ्लिपकार्ट के फोकस को मजबूती मिली है। फ्लिपकार्ट लगातार अपने सेलर इकोसिस्टम को मजबूत कर रहा है और टेक्नोलॉजी आधारित इनोवेशन में निवेश कर रहा है। साथ ही भारत को सशक्त करने और भारत के समावेशी डिजिटल कॉमर्स के भविष्य को आकार देने के अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित है।
No comments:
Post a Comment