Breaking

Your Ads Here

Saturday, November 8, 2025

राधना में गूँजा संदेश — हर बूँद है अनमोल, सुभारती पत्रकारिता विभाग के छात्रों का जागरुकता अभियान



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठः विश्वविद्यालय पर्यावरण समिति, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के साथ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने जल संरक्षण के प्रति ग्रामीण समाज में लोगों को जागरुक करने के लिए जागरुकता अभियान का आयोजन किया। इस दौरान विभाग के विद्यार्थियों ने मेरठ के सरधना क्षेत्र के राडधना गांव का भ्रमण किया। 

इस जागरुकता भ्रमण दल को विश्वविद्यालय परिसर से रवाना करते समय पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफे.(डॉ.) ऋतेष चौधरी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय का सदैव प्रयास रहता है कि हम अपने विद्यार्थियों को ना केवल किताबी ज्ञान दें, अपितु उन्हें हम समाज से जोड़ते हुए प्रायोगिक व व्यावहारिक ज्ञान से भी परिचित कराएं। इसी क्रम में विश्वविद्यालय पर्यावरण समिति एवं पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में यह जागरुकता अभियान आयोजित किया जा रहा है। मैं विभाग के ओर से विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफे.(डॉ.) पी.के.शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज एवं विश्वविद्यालय पर्यावरण समिती के अध्यक्ष डॉ. मुकेश रुहेला का विभाग को इस कार्य के लिए चयनित करने व इस जागरुकता अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए प्रेरणा व मार्गदर्शन देने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही डॉ. चौधरी ने विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपका यह भगीरथ प्रयास निश्चित तौर पर ग्रामीण समाज के लोगों में जल संरक्षण एवं संचयन के प्रति जागरुकता फैलाने का कार्य करेगा।

इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने गाँव में लोगों से मुलाकात की और उनसे जल के महत्व, इसके सीमित संसाधन और भविष्य की पीढ़ियों के लिए इसके संरक्षण पर चर्चा की। इस क्रम में विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को वर्षा जल संचयन, रसोईघर और खेतों में पानी की बर्बादी रोकने के उपाय, तथा पुनः उपयोग की विधियों के बारे में बताया। उन्होंने यह भी समझाया कि यदि आज हम जल को बचाते हैं तो आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है। इस दौरान विद्यार्थियों ने ग्राम प्रधान बबलू प्रधान से भी भेंट की और गाँव में चल रही जल-संबंधी योजनाओं और समस्याओं पर जानकारी प्राप्त की।

सुभारती विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों के द्वारा जल संरक्षण एवं संचयन के प्रति जागरुकता फैलाने के इस प्रयास की सराहना करते हुए ग्राम प्रधान बबलु ने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों का यह प्रयास साधुवाद के योग्य है। विद्यार्थियों का हमारे गांव में आकर ग्राम्य समाज के लोगों को पानी के संरक्षण एवं संचयन जैसे गंभीर विषय पर सहज भाव से घर-घर जाकर समझाना एवं जागरुक करना एक उत्तम प्रयास है। मैं समस्त ग्रामवासियों की ओर से सभी विद्यार्थियों का एवं विभाग के शिक्षकों का आभार व्यक्त करता हूं कि आपने हमारे गांव को इस जागरुकता कार्यक्रम के लिए चुना।  

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. प्रीति सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों ने इस जागरुकता भ्रमण के माध्य से ना केवल ग्रामीणों से बातचीत की है बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व का अनुभव भी प्राप्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा के व्यावहारिक पहलुओं को भी समझा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों को समाज से जोड़ती हैं और उन्हें वास्तविक पत्रकारिता के साथ-साथ जनहित के मुद्दों पर कार्य करने की प्रेरणा देती हैं। इस दौरान विद्यार्थियों ने “पानी बचाएँ, भविष्य सुरक्षित बनाएँ” का नारा देते हुए यह भी संकल्प लिया कि वे आगे भी ऐसे अभियानों में भाग लेकर समाज में पर्यावरण जागरुकता के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य जारी रखेंगे।

इस जागरुकता भ्रमण कार्यक्रम में विभाग की सहायक आचार्य डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. अशुतोष वर्मा और तरुण जैन तथा बीएजेएमसी व एमजेएमसी के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here