नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय माधवपुरम में "राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत उत्साह के साथ किया गया। प्राचार्य, प्राध्यापकगण एवं संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा वंदे मातरम का गायन सामूहिक रूप में किया गया।
प्राचार्य द्वारा छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारी मातृभूमि के प्रति प्रेम, समर्पण और गर्व का प्रतीक है। कार्यक्रम का उद्देश्य हम सभी में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्यों को याद दिलाना है। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. शालिनी वर्मा एवं डॉ. गौरी द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment