Breaking

Your Ads Here

Saturday, November 8, 2025

आधा दर्जन दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना, पुलिस सोती रही


-सुबह होने पर व्यापारियों ने किया हंगामा, सीओ मवाना ने दिया आश्वासन

अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। कस्बे में स्थित मुख्य बाजार में देर रात्रि चोरों ने आधा दर्जन दुकानों के ताले तोड़कर हजारों की नगदी सहित सामान चुरा लिया। शनिवार सुबह दुकानों पर आए दुकानदारों को चोरी की जानकारी लगी तो मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। क्राइम इंस्पेक्टर प्रतिभा सिंह भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। आक्रोषित व्यापारियों ने थाने जाकर घटना पर नाराजगी जताते हुए चोरों को पकड़ नगदी एवं सामान बरामद करने की मांग की।

मुख्य बाजार स्थित बाजार में सुभाष जैन की दुकान जैन ब्रदर्स के नाम से है, जिसमें जीने की दीवार तोड़कर दुकान में आकर गल्ले में रखे लगभग 4 हजार रुपए चोरी कर लिए। मनोज पुत्र महेंद्र की दुकान महेंद्र पकौड़ी वाले के नाम से मेन रोड पर है। जिसमें से एक सिलेंडर व गल्ले में रखे दस हजार रुपए चोरी कर लिए। बिल्लू पुत्र श्याम पाल की दुकान लवी गिफ्ट सेंटर में आकर जीने का गेट और दीवार तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। उसके बाद मुख्य सड़क पर स्थित विपुल प्रोविजनल स्टोर के नाम से प्रतिष्ठान है, उसमें शटर का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। कैलाशपुरी स्थित अर्पित ग्लेम मेकअप स्टूडियो में ताला तोड़कर नगदी व आर्टिफिशियल ज्वेलरी की चोरी कर ली गई।

घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश
घटना के बाद सुबह बाजार में आए दुकानदारों ने हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी और दुकानदार इकट्ठा होकर थाने पहुंच गए और उन्होंने दुकानों में हुई चोरी की घटना में नाराजगी जताकर चोरों को पकड़ नगदी एवं सामान बरामद करने की मांग की।

सीओ ने घटनास्थल का किया मुआवना
घटना की सूचना पर सीओ मवाना पंकज लवानिया भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना किया। सीओ ने बताया कि पीड़ित दुकानदारों की ओर से मिली लिखित रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर पहचान कराई जा रही है। चोरों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here