Breaking

Your Ads Here

Saturday, November 8, 2025

मुंबई से लौटे सरधना के युवक की मेरठ कैंट पर दर्दनाक मौत, एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हादसा


साजिद कुरेशी 
नित्य संदेश, सरधना। मुंबई में काम कर अपने घर लौट रहे सरधना के एक युवक की मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। युवक ने शाम को ही अपने परिवार को फोन कर खाना तैयार रखने को कहा था, लेकिन दुर्भाग्यवश वह घर नहीं पहुंच सका। हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।

मृतक की पहचान नगर के मोहल्ला जामा मस्जिद बस्ती निवासी जमीर (मरहूम यासीन के पुत्र) के रूप में हुई है। जमीर अपने बुढ़ाना निवासी साढ़ू के साथ रोजगार के सिलसिले में मुंबई गए हुए थे। शुक्रवार देर शाम वह ट्रेन से अपने घर सरधना लौट रहे थे। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, जमीर ने मेरठ कैंट स्टेशन पहुंचने के बाद शाम के समय अपने परिवार के लोगों को फोन कर सूचना दी कि वह ट्रेन से उतर गए हैं और जल्द ही घर पहुंच जाएंगे। उन्होंने परिजनों से खाना तैयार रखने के लिए भी कहा था। घर में जमीर के आने की तैयारी चल रही थी, लेकिन इसी बीच यह हृदय विदारक दुर्घटना हो गई।
    
बताया गया कि जमीर जैसे ही मेरठ कैंट स्टेशन पर ट्रेन से उतरे, वह किसी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, चिकित्सकों ने जांच के बाद जमीर को मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि मृतक जमीर के सात छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से अचानक पिता का साया उठ गया है। यह परिवार पहले भी कई दुखद परिस्थितियों से गुजर चुका है, जिससे इस हादसे के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, शुक्रवार शाम करीब 4:00 बजे जमीर का शव सरधना स्थित उनके आवास पर लाया गया। इसके बाद गमगीन माहौल में उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here