Monday, November 3, 2025

किसानों के गन्ने के वाजिब दाम और बकाया भुगतान की मांग पर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मैराजुद्दीन अहमद के पुत्र, युवा कांग्रेस नेता फ़ैज़ महमूद ने कहा किसानों के हक़ की लड़ाई कांग्रेस सड़कों से लेकर सदन तक लड़ेगी

अनम शेरवानी
नित्य संदेश, बागपत। जिला बागपत कांग्रेस कमेटी एवं जिला किसान कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट परिसर पर किसानों के गन्ने के वाजिब दाम और गत वर्ष के रुके हुए भुगतान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मैराजुद्दीन अहमद के पुत्र युवा कांग्रेस नेता फ़ैज़ महमूद ने कहा कि गन्ना किसान दिन-रात मेहनत करता है, लेकिन उसे उसकी फसल का पूरा दाम समय पर नहीं मिलता। यह किसानों के साथ अन्याय है। कांग्रेस पार्टी किसानों के हक़ की लड़ाई सड़कों से लेकर सदन तक लड़ेगी और तब तक संघर्ष जारी रखेगी जब तक किसानों को उनका हक़ नहीं मिलता। उन्होंने आगे कहा कि किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, उनकी खुशहाली ही देश की तरक्की की गारंटी है।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष लव कश्यप, पूर्व मंत्री ओमवीर तोमर, शहर अध्यक्ष चौधरी राम हरि, पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार चौधरी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र राणा, सभासद उबेद खान रटौल, तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री से मांग की कि गन्ना किसानों का बकाया भुगतान तत्काल किया जाए और नए पेराई सत्र के लिए गन्ने का वाजिब समर्थन मूल्य घोषित किया जाए।

No comments:

Post a Comment