Monday, November 3, 2025

आईपीसी सीए इंस्टीट्यूट की छात्रा सौम्या रस्तोगी ने किया नाम रोशन, सीए फाउंडेशन परीक्षा में हासिल की ऑल इंडिया रैंक 8



नित्य संदेश ब्यूरो 
लखनऊ। आईपीसी सीए इंस्टीट्यूट की प्रतिभाशाली छात्रा सौम्या रस्तोगी ने सीए फाउंडेशन परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 8 हासिल कर संस्थान, अपने शिक्षकों और परिवार का नाम गौरवान्वित किया है। यह उपलब्धि सौम्या की मेहनत, लगन और संस्थान के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का परिणाम है।

सौम्या ने अपनी सफलता का श्रेय आईपीसी सीए इंस्टीट्यूट के अनुभवी शिक्षकों सीए अमित गुप्ता, सीए मधुर अग्रवाल, सीए विजित जैन और सौरभ विग सर को दिया, जिन्होंने निरंतर उन्हें प्रेरित किया, मार्गदर्शन दिया और कठिन समय में भी उनका हौसला बनाए रखा। आईपीसी सीए इंस्टीट्यूट के निदेशकों और शिक्षकों ने सौम्या को इस अद्भुत उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि यह परिणाम पूरे संस्थान के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने बताया कि संस्थान हमेशा से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, व्यक्तिगत मार्गदर्शन और सकारात्मक माहौल प्रदान करने के लिए समर्पित रहा है।

संस्थान के शिक्षकों ने कहा कि सौम्या जैसी छात्राएं अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और उनकी सफलता यह सिद्ध करती है कि सही मार्गदर्शन और सतत प्रयास से कोई भी बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है। आईपीसी सीए इंस्टीट्यूट ने सभी विद्यार्थियों को सौम्या की इस सफलता से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य की दिशा में पूर्ण समर्पण के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया है।

No comments:

Post a Comment