Breaking

Your Ads Here

Sunday, November 9, 2025

तालाब में भरा जा रहा नाली का गंदा पानी, भाकियू ने उठाई आवाज

 


-इस्लामाबाद में हुई बैठक, 30 सालों से मुसीबत झेल रहे लोग, आंदोलन की चेतावनी

नित्य संदेश ब्यूरो

सरधना। भारतीय किसान यूनियन (किसान सभा) की सरधना इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक मोहल्ला इस्लामाबाद में आयोजित की गई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी निखिल राव ने की। इस अवसर पर संगठन के कई प्रमुख पदाधिकारी और क्षेत्रीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।


सभा में इस्लामाबाद मोहल्ले के निवासियों ने बताया कि नई बस्ती के कुछ दबंग व्यक्ति अपनी बस्ती की नाली का गंदा पानी ऐतिहासिक तालाब में जबरन डालने का प्रयास कर रहे हैं। यह वही तालाब है, जो वर्षों से इस क्षेत्र की प्राकृतिक जल निकासी का प्रमुख माध्यम रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले लगभग 30 वर्षों से नई बस्ती की नाली का पानी पास के पुराने नाले में ही डाला जाता रहा है, जिससे दोनों इलाकों के बीच संतुलन बना हुआ था, लेकिन अब कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा जबरन तालाब में नाली का गंदा पानी डालने की कोशिश की जा रही है, जिससे पूरे इस्लामाबाद क्षेत्र में भारी जलभराव की आशंका उत्पन्न हो गई है। सभा में अहसान मेंबर, मनोज पाल, सहरोज मलिक, उस्मान, सरफराज, साजिद जफर सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और मोहल्ले के लोग मौजूद रहे।


आबादी के लिए खतरा बना पानी

चेतावनी कि यदि प्रशासन ने इस पर तत्काल रोक नहीं लगाई, तो तालाब के आसपास स्थित कब्रिस्तान, सरकारी प्राथमिक विद्यालय, सरकारी स्वास्थ्य केंद्र और लगभग 200 मकान पूरी तरह जलमग्न हो जाएंगे। तालाब पहले ही वर्षा के पानी से भर चुका है, ऐसे में अतिरिक्त नाली का पानी डालना आस-पास की आबादी के लिए सीधा खतरा बन जाएगा।


लंबा जाम आम जनता के लिए बना नासूर

सभा के दौरान चौधरी निखिल राव ने एक अन्य गंभीर मुद्दा भी उठाया। नगर में निरंतर बढ़ते ट्रैफिक जाम की समस्या। कहा कि सड़कों पर प्रतिदिन लगने वाला लंबा जाम आम जनता के लिए नासूर बन गया है। स्कूल जाने वाले बच्चे, कार्यालय आने-जाने वाले कर्मचारी, व्यापारी वर्ग और यहां तक कि एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं भी इस जाम के कारण प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने चेताया कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ, तो किसान यूनियन इस मुद्दे पर भी व्यापक जन आंदोलन छेड़ेगी, क्योंकि आम जनता की परेशानियों को अनदेखा करना किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here