Breaking

Your Ads Here

Saturday, November 8, 2025

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने में संकोच न करें: कलानिधि

 


-रिजर्व पुलिस लाइन में यातायात माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। यातायात प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन में यातायात माह-2025 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक सहित जनपद के अन्य पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी तथा स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहें। कार्यक्रम की शुरुआत विचार गोष्ठी के माध्यम से की गई, जिसमें आमजन को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन, ट्रैफिक प्रबंधन के महत्व एवं दुर्घटना-रहित यातायात व्यवस्था के लिए आवश्यक सावधानियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। अतिथिगणों ने उपस्थित जनसमूह को सुरक्षित वाहन संचालन एवं जिम्मेदार यातायात व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया।



सुरक्षित यातायात के लिए किया प्रेरित

इसके उपरांत यातायात जागरूकता रैली को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों, पुलिसकर्मियों एवं स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों ने सड़क सुरक्षा संदेशों के साथ आमजन को जागरूक किया। यातायात माह-2025 के अंतर्गत पूरे जनपद में इसी प्रकार जागरूकता कार्यक्रम, रैली एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित अभियानों का आयोजन कर जनमानस को सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित किया जाएगा।


डीआईजी की आमजन से संदेश एवं अपील

ट्रैफिक नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें, दोपहिया वाहन पर सदैव BIS मानक वाला हेलमेट पहनें, तेज गति एवं गलत दिशा में वाहन न चलाएँ, नशीले पदार्थों का सेवन कर वाहन बिल्कुल न चलाएँ, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने में संकोच न करें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here