सुहैल खान
नित्य संदेश, सहारनपुर। माँ शाकंभरी विश्वविद्यालय (एमएसयू) शिक्षक संघ के आगामी चुनावों के लिए नामांकन स्थल डी. ए. वी. कॉलेज मुज़फ्फरनगर मे विभिन्न पदों हेतु प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस प्रक्रिया में उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की।
अध्यक्ष के लिए प्रो. अशोक शर्मा
महामंत्री के लिए डॉ. सुभाष चंद्र
कोषाध्यक्ष के लिए डॉ. सचिन कुमार
उपाध्यक्ष के लिए डॉ. शेखर, डॉ. मनु गुप्ता, डॉ. आभा सैनी एवं संयुक्त मंत्री डॉ. सुभाष कुमार, डॉ. अरुण रतन, एवं डॉ. सुरेंद्र पाल फुफुकता प्रतिनिधि में डॉ. टेशू कुमार शर्मा, डॉ. पंकज उप्रेती आदि ने अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने की इस प्रक्रिया के दौरान चुनाव अधिकारी डॉ. इशपाल सिंह, डॉ. रिशिपाल, डॉ. देवेश त्यागी, डॉ. निर्दोष मित्तल, डॉ मुकेश चंद और अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। नामांकन पत्रों की जांच जारी है, इसका चुनाव 9 नवम्बर को होना निश्चित हुआ है। इन चुनावों को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षकों के बीच उत्साह का माहौल है।
No comments:
Post a Comment