Thursday, November 6, 2025

विद्या ग्लोबल स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव ‘विहान 25 - उद्गम’ का गरिमा और उल्लास के साथ भव्य आयोजन



नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। विद्या ग्लोबल स्कूल ने अपना बहुप्रतीक्षित वार्षिकोत्सव “विहान 25 - उद्गम: बीज से वृक्ष बनने की यात्रा” बड़े उत्साह, उल्लास और भव्यता के साथ गुरुवार को मनाया। यह आयोजन संस्कृति, सृजनशीलता और प्रेरणा का अद्भुत संगम रहा, जो विद्यालय की निरंतर प्रगति, उत्कृष्टता और ज्ञानोदय की यात्रा का प्रतीक बना।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसने पूरे समारोह का माहौल उल्लासपूर्ण बना दिया। इसके बाद दीप प्रज्वलन समारोह संपन्न हुआ, जो ज्ञान के प्रकाश द्वारा अंधकार पर विजय का प्रतीक है। सरस्वती वंदना की मधुर ध्वनि ने पूरे प्रांगण को पवित्रता और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की आराधना करते हुए ज्ञान, विनम्रता और विद्या के आशीर्वाद की कामना की। विद्यालय के चेयरमैन प्रदीप जैन और मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल जैन ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस. के. अग्रवाल (सेवानिवृत्त भ्रष्टाचार निरोधक न्यायाधीश) का हार्दिक स्वागत किया। श्री अग्रवाल ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को ईमानदारी, अनुशासन और नैतिकता के मार्ग पर अग्रसर रहने का संदेश दिया। उनके विचारों ने सभी के हृदय को छू लिया और छात्रों में नई ऊर्जा और दृढ़ संकल्प का संचार किया। इसके पश्चात वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें विद्यालय की शैक्षणिक, खेलकूद तथा सह-पाठ्यक्रमीय उपलब्धियों का विस्तृत विवरण दिया गया। रिपोर्ट में विद्यालय की समग्र शिक्षा प्रणाली, नवाचारपूर्ण शिक्षण पद्धतियाँ, सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रमों और वैश्विक स्तर पर विद्यार्थियों की भागीदारी पर भी प्रकाश डाला गया।





विद्यालय के प्रधानाचार्य विनीत सूद ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को उनकी समर्पित मेहनत और सृजनात्मक प्रयासों के लिए बधाई दी। उन्होंने अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। साथ ही, उन्होंने प्रबंधन का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का यह सशक्त मंच प्रदान किया। संध्या का मुख्य आकर्षण रहा सांस्कृतिक संध्या “उद्गम - बीज से वृक्ष बनने की यात्रा”, जिसमें विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत और नाट्य के माध्यम से जीवन की यात्रा को बड़े ही सजीव रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने भगवान गणेश का आह्वान किया। मनमोहक नृत्य और समन्वित गतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद बूम बूम प्रस्तुति ने मंच को उत्साह और ऊर्जा से भर दिया। बच्चों के जोश और आत्मविश्वास ने पूरे सभागार को तालियों की गूंज से भर दिया। रंग पूजन प्रस्तुति ने विविध रंगों के माध्यम से जीवन की सौंदर्यता और समरसता को अभिव्यक्त किया। वहीं गरबा नृत्य ने पारंपरिक भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की, जिसमें चटख पोशाकें और तालबद्ध पाँवों की थिरकन ने उत्सव का माहौल बना दिया। वेविंग फ्लैग और वंदे मातरम् जैसी देशभक्ति प्रस्तुतियों ने सभी के मन में देशप्रेम की भावना जागृत कर दी। कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति रही रामायण नाट्य मंचन, जिसमें विद्यार्थियों ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की गाथा को जीवंत किया। बाल कलाकारों की सजीव अभिनय शैली और संवादों की गहराई ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। यह प्रस्तुति अध्यात्म और आस्था से ओतप्रोत रही। इसके पश्चात फ्यूज़न डांस, हैंडक्लैप सीक्वेंस और क्लस्टर परफॉर्मेंस ने ताल, टीमवर्क और सृजनशीलता का सुंदर मिश्रण प्रस्तुत किया। मंच पर बच्चों की ऊर्जा और समर्पण देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। कार्यक्रम का समापन ग्रैंड फिनाले के साथ हुआ, जिसमें सभी कलाकारों ने एक साथ मिलकर उत्सव का रंग बिखेरा। दर्शकों की जोरदार तालियों ने उनकी मेहनत की गूंज को और भी ऊँचा कर दिया।




कार्यक्रम का समापन विद्यालय की कोऑर्डिनेटर नलिनी द्वारा प्रस्तुत आभार ज्ञापन से हुआ। उन्होंने मुख्य अतिथि, प्रबंधन, अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सबके सहयोग से ही यह आयोजन इतनी सफलता प्राप्त कर सका। इसके बाद पूरे सभागार ने राष्ट्रीय गान गाकर देशभक्ति के साथ कार्यक्रम का समापन किया। “विहान 25: उद्गम” का यह भव्य उत्सव वास्तव में विद्यालय की उस दूरदृष्टि का प्रतीक रहा, जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी को ज्ञान, मूल्यों और सृजनशीलता से संपन्न बनाना ही सर्वाेच्च उद्देश्य है। यह दिन विद्या ग्लोबल स्कूल के इतिहास में एक अविस्मरणीय अध्याय के रूप में सदैव स्मरणीय रहेगा। कुल मिलाकर, यह कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा - प्रतिभा, अनुशासन और सांस्कृतिक समरसता का ऐसा सुंदर संगम जिसने प्रत्येक हृदय को गर्व और आनंद से भर दिया। निदेशक व्यवस्थापक सौरभ भाटिया, स्कूल कोऑडिनेटर नलिनी ऑबराय, शालिनी, अनामिका शर्मा, आई.टी. हैड नवीन, और सभी अध्यापकों, अध्यापिकाओं और विद्यार्थियों के सहयोग से वार्षिक उत्सव भव्यता से संपन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment