Saturday, October 25, 2025

युवती ने अश्लील वीडियो बनाने का लगाया आरोप


गुलाम नबी 
नित्य संदेश, किठौर। एक युवती की पड़ोसी युवक द्वारा अश्लील वीडियो बनकर मिलने के लिया बुलाना तथा नहीं आने पर धमकी देने का आरोप है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमे बताया कि उसकी पुत्री को पड़ोसी युवक ने सोशल मीडिया अकाउंट पर कॉल किया तथा उसे मिलने के लिए बुलाया और नहीं आने पर आरोपी ने धमकी दी अगर वह मिलने नहीं आई तो उसकी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। जिसके बाद युवती ने आरोपी के परिजनों से शिकायत की तो उल्टा उसी के साथ मारपीट की गई, इस मामले में पीड़ित ने थाना आकर तहरीर दी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

नाबालिग किशोरी को बहलाफुसला कर ले जाने का मामला दर्ज 
क्षेत्र निवासी एक नाबालिग किशोरी को स्थानीय युवक बहला फुसला कर ले गया, परिजनों को जानकारी मिलते ही पुलिस से किशोरी को बरामद करने की गुहार लगाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment