गुलाम नबी
नित्य संदेश, किठौर। क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पड़ोस के एक व्यक्ति पर अश्लील हरकत करने तथा विरोध करने पर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है।
ग्राम बोद्रा निवासी एक महिला ने अपने गांव के एक व्यक्ति फैजान पुत्र गुलजार व दो महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें बताया कि शनिवार को वह घर में अकेली थी तभी पड़ोस का उक्त व्यक्ति घर में आया तथा उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ करने लगा, जब उसने विरोध किया और शोर मचाया तो वह भाग गया तब इसकी शिकायत उसके परिवार वालों से की तो आरोपी और दो महिलाओं ने गाली देते हुए लाठी डंडों से मारपीट की जिसमें वह चोटिल हो गई। जिसके बाद थाना आकर तहरीर दी गई। इंस्पेक्टर किठौर प्रताप सिंह ने बताया मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment