Breaking

Your Ads Here

Monday, October 27, 2025

फरार हत्यारोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। थाना टीपी नगर पुलिस ने सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत सलीम दीवाने की हत्या में वांछित 25 हजारी अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। घायल में उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है।


चौकी प्रभारी मंडी उप निरीक्षक महाराज सिंह रेलवे लाइन के किनारे मलयाना बंबा पर चेकिंग कर रहे थे, तभी रेलवे लाइन पार करके एक व्यक्ति आता दिखाई दिया, जो पुलिस को चेकिंग करते देख भागने लगा। पीछा करने पर पुलिस पार्टी पर उसने जान से मारने की नीयत से फायर किया, जिससे पुलिसकर्मी बाल बाल बचे। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से वह घायल हो गया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी पहचान शानू उर्फ शान मोहम्मद पुत्र शाहिद खान निवासी मोहल्ला लक्खीपुरा थाना लिसाड़ीगेट के रूप में हुई है। बताया कि आरोपी पर थाना सिविल लाइन में 25 हजार का इनाम घोषित है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here