Breaking

Your Ads Here

Monday, October 27, 2025

भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया


सपना सीपी साहू 
नित्य संदेश, इंदौर। भारत विकास परिषद् मध्य भारत दक्षिण प्रांत की भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन भारत विकास परिषद् तिलक शाखा के आतिथ्य में माहेश्वरी भवन नवलखा में किया गया।

इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में आठ और सीनियर वर्ग में नौ टीमों ने भाग लिया जो टिमरनी, खंडवा, नर्मदापुरम, धार, धामनोद, भोपाल, इंदौर, मुलताई, भारत विकास परिषद की शाखाओं का प्रतिनिधित्व कर रही थी। उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि एम के आय इंटरनेशनल की निर्देशिका उमा झंवर एवं समापन सत्र के मुख्य अतिथि समाजसेवी और वेकअप फाउंडेशन के अध्यक्ष रितेश बापना थे। ग्वालियर से आए डॉक्टर सुरेंद्र प्रधान (रीजनल पर्यवेक्षक) के रूप में उपस्थित रहे।

क्विज का संचालन महासचिव विजय नामदेव ने किया। जूनियर वर्ग में मीठी गोविंदराम पब्लिक स्कूल भोपाल और सीनियर वर्ग में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 धार की टीम प्रथम रही, जो शिवपुरी में आयोजित होने वाली रीजनल प्रतियोगिता में सहभागी होंगी। संचालन संजय भाटे एवं भारती भाटे ने किया तथा आभार अनिल अग्रवाल (अध्यक्ष तिलक शाखा) ने किया

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here