नित्य संदेश ब्यूरो
कंकरखेड़ा। थाना क्षेत्र के जंगेठी निवासी मोहित सहरावत ने अपने अधिवक्ता चाचा पर धोखाधड़ी कर कृषि भूमि हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। मोहित का कहना है कि उसकी दादी स्वर्गीय प्रकाशवती ने वर्ष 2002 में ग्राम जेवरी की 5590 वर्ग मीटर कृषि भूमि की वसीयत उसके नाम कर दी थी, तभी से वह उक्त भूमि पर खेती कर रहा है।
आरोप है कि मोहित के चाचा अधिवक्ता ने धोखे से 2004 में उसी भूमि का बैनामा अपने नाम करवा लिया। मोहित के अनुसार, उस समय उसकी दादी वृद्धावस्था के कारण मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं। इसी दौरान उनकी मानसिक स्थिति का फायदा उठाकर उन्होंने फर्जी तरीके से जमीन अपने नाम कराई। मोहित का आरोप है कि मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद अनिल कुमार सहरावत उक्त संपत्ति बेचने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर जब उसने विरोध किया तो अनिल कुमार ने गाली-गलौच करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। मोहित ने कहा कि चाचा बार-बार जमीन खाली करने और फसल नष्ट करने की धमकी दे रहे हैं। इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि मामला जमीन का है, गहनता से जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment