Breaking

Your Ads Here

Saturday, October 25, 2025

टोल प्लाजा पर ट्रक ने कार को घसीटा, युवक-युवती बाल-बाल बचे



नित्य संदेश ब्यूरो 
दौराला। सिवाया टोल प्लाजा पर शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में एक कार ट्रक के ठीक आगे आ गई, जिसके कारण ट्रक कार को करीब 10 मीटर तक घसीटता ले गया। इस दौरान कार सवार युवक-युवती की चीख निकल गई। गनीमत रही कि कार पलटी नहीं और दोनों बाल-बाल बच गए। 


जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही एक कार को एक युवती चला रही थी। वह टोल के पास बने कट से निकलने की जल्दी में ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थी, लेकिन जल्दबाजी में कार सीधे ट्रक के आगे आ गई। तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ब्रेक लगाए, फिर भी ट्रक कार को घसीटता रहा। हादसे के बाद टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी मच गई। कार सवार युवक-युवती को कोई गंभीर चोट नहीं आई। उन्होंने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया, जिसके बाद ट्रक चालक और कार सवार मौके से चले गए।

दूसरे हादसे में ग्रामीण घायल
इसी दौरान, मटौर गांव के सामने हाईवे पर एक अन्य हादसा हुआ, जिसमें मटौर गांव निवासी देवेंद्र घायल हो गए। सुबह के समय देवेंद्र हाईवे पार कर रहे थे, तभी खतौली की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल देवेंद्र को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों ने अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here