Breaking

Your Ads Here

Sunday, October 26, 2025

प्रेम-प्रसंग में बन गए लुटेरे, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। 23 अक्टूबर को दिल्ली रोड पर टाइटन शोरूम के मैनेजर से तीन युवकों द्वारा लूटपाट की गई थी, जिन्हें परतापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि युवकों ने प्रेम-प्रसंग में लूटपाट की थी। जिनके कब्जे से लूटे गए रुपये, एटीएम आदि अन्य सामान बरामद कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली।


प्रभारी निरीक्षक सतवीर सिंह ने बताया कि गत 23 अक्टूबर को अश्वनी पुत्र रामप्रकाश निवासी इन्द्रापुरम कॉलोनी, जो टाईटन शोरुम में मैनेजर के पद पर कार्यरत है, ड्यूटी से वापस घर आ रहे थे। शॉप्रिक्स माल से आगे शुभद्रा होटल के सामने ऑटो में बैठकर आते समय अज्ञात बदमाशों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई। बैग छीन लिया गया, जिसमें 47 हजार रुपये, पर्स, अन्य कागजात व चाबियां थी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण के लिए टीमों का गठन किया गया।


पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों व अन्य साक्ष्य के आधार पर शुभम कश्यप पुत्र भूप सिंह निवासी ग्राम भम्भोरी थाना सरधना, हर्ष पुत्र श्याम सिंह निवासी पुष्प विहार थाना टीपीनगर एवं सोनू उर्फ आदेश पुत्र रमेश कश्यप निवासी शेखपुरा थाना टीपीनगर के नाम प्रकाश में आए। जिनके द्वारा प्रेम प्रसंग के चलते उक्त घटना कारित की गयी थी। जिन्हें बिजली बम्बा रोड से गिरफ्तार किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here