Monday, October 27, 2025

जीवन का परम लक्ष्य मोक्ष है: आचार्य बलूनी

 


नित्य संदेश ब्यूरो

रोहटा। किनौनी स्थित बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल परिसर में चल रहे पांच दिवसीय सनातन सत्संग ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन सोमवार को वास्तु एवं संख्या ज्योतिष राष्ट्रीय विद्वान आचार्य सुशील बलूनी ने श्रद्धालुओं को नवग्रह, संख्याओं के रहस्य तथा सांख्य ज्योतिष पर गहन प्रवचन दिया।


आचार्य बलूनी ने बताया कि प्रत्येक मनुष्य का जीवन ब्रह्मांड के नौ ग्रहों से गहराई से जुड़ा हुआ है। ये ग्रह केवल आकाशीय पिंड नहीं हैं, बल्कि मानव जीवन के व्यवहार, विचार और संस्कारों पर गहरा प्रभाव डालते हैं। उन्होंने कहा कि नौ ग्रहों का सीधा संबंध नव संख्याओं से है, और प्रत्येक संख्या अपने भीतर विशेष ऊर्जा एवं स्पंदन को संजोए हुए है। नवग्रह वाटिका और नक्षत्र वाटिका हमारे जीवन और पर्यावरण के सामंजस्य का प्रतीक हैं। गृहिणियों को चाहिए कि वे सांख्य ज्योतिष को सीखें, जिससे वे अपने बच्चों, मित्रों और परिवार में आने-जाने वाले लोगों का सही आकलन कर सकें। 


किनौनी मिल इकाई प्रमुख केपी सिंह, प्रवीन कुमार, जयवीर सिंह, पंकज पवार, आनंद प्रकाश गुप्ता, डीके शुक्ला, डीके जैन, देवेंद्र भाटी, नीरज कुमार, धर्मवीर सिंह, आदेश तोमर, लोकेश राणा, राजीव चौधरी, नीरज गुप्ता विजय बालियान, मनीष दहिया, आदर्श राठी, दुष्यंत त्यागी, संदीप खोखर आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment