Monday, October 27, 2025

महिला स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित हुई स्लोगन प्रतियोगिता

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में "महिला स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित एक स्लोगन प्रतियोगिता" का आयोजन कराया गया। जिसमें छात्राओं ने बहुत ही जोश एवं उल्लास के साथ प्रतिभाग किया।


प्रतियोगिता के माध्यम से महाविद्यालय की युवा पीढ़ी को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाली महिलाओं के जीवन एवं संघर्षों को जानने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ। इसके साथ ही छात्राओं को वर्तमान समय में इन महिला स्वतन्त्रता सेनानियों से प्रेरणा भी मिली कि महिलाएं जीवन के प्रत्येक पहलू पर सदैव सर्वश्रेष्ठ प्रदान करती हैं। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पायल, द्वितीय स्थान पर जाहन्वी एवं तृतीय स्थान पर वैष्णवी रही। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजू सिंह तथा नोडल अधिकारी मिशन शक्ति प्रोफेसर लता कुमार ने विजयी छात्राओं को बधाई दी।

No comments:

Post a Comment