Breaking

Your Ads Here

Sunday, October 26, 2025

सपा नेता दीपक गिरी पर प्रिंसीपल ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

 


-भावनपुर थाने में शिकायत, पूनम पंडित सहित पिता और भाइयों पर केस

नित्य संदेश ब्यूरो

मवाना। सपा नेता दीपक गिरी, उसके दो भाइयों, पिता और मंगेतर पूनम पंडित के खिलाफ भावनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एक प्रिंसिपल ने नशीला पदार्थ देकर दीपक पर दुष्कर्म करने और 50 लाख की वसूली करने का आरोप लगाया है। बाकी आरोपियों पर उसका सहयोग करने का आरोप है। 


गंगासागर निवासी महिला मेरठ के एक संस्थान में प्रिंसिपल के पद पर तैनात हैं। आरोप है कि साल 2018 में उनकी फेसबुक आईडी पर दीपक गिरी की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। एक दिन दीपक गिरी धोखे से उसे गंगासागर बी ब्लॉक के एक मकान में ले गया। वहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील विडियो बना ली। इसके बाद से वह उससे लगातार दुष्कर्म करता रहा। ब्लैकमेल करते हुए 50 लाख रुपये भी वसूल लिए। 


प्रिंसिपल का कहना है कि शादी करने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। दबाव डालने पर दीपक ने जून 2021 में उसके साथ आर्य समाज मंदिर में शादी की। जिसका विवाह कार्यालय में रजिस्ट्रेशन भी कराया गया। अब गत 15 सितंबर को उसे पता चला कि दीपक गिरी ने कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित निवासी जनपद बुलंदशहर के साथ सगाई कर ली है। इसके बाद वह दीपक गिरी के पास मवाना पहुंची। आरोप है कि वहां दीपक, उसके भाइयों प्रदीप गिरी, कुलदीप गोस्वमी, पिता कृष्णपाल गिरी ने गालीगलौज की, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। वह भावनपुर थाने पहुंची, जहां तहरीर दी गई।


जांच के बाद होगी कार्रवाई

रविवार को पुलिस ने दीपक गिरी और उसके दोनों भाई कुलदीप गोस्वामी व प्रदीप गिरी, पिता कृष्णपाल गिरी और मंगेतर पूनम पंडित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here