Breaking

Your Ads Here

Sunday, October 26, 2025

31 से 25 नवम्बर तक निकाली जाएगी पदयात्रा: धर्मपाल सिंह


-स्कूल, कॉलेज में निबंध, चित्रकला, वाद विवाद प्रतियोगिता, सरदार पटेल के जीवन पर संगोष्ठी, नुक्कड नाटक आयोजित कराए जाने के दिए निर्देश

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। विकास भवन सभागार में रविवार को पशुधन, दुग्ध विकास तथा राजनैतिक पेंशन के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह के प्रबंधन, आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम ने प्रभारी मंत्री का शॉल ओढाकर व पौधा भेंट कर स्वागत किया। प्रभारी मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि सम्पूर्ण देश में 31 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक पदयात्राएं हर विधानसभा में निकाली जाएगी। पदयात्रा में जनसहभागिता सुनिश्चित की जाए। जहां से पदयात्रा निकाली जाएगी, उन मार्गों को ठीक कराए जाने के निर्देश दिए गए। पदयात्रा के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने सभी स्कूल, कॉलेजों में निबंध, चित्रकला, वाद विवाद प्रतियोगिता, सरदार पटेल के जीवन पर संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही युवाओं के बीच नशामुक्त भारत शपथ, संस्थानों में स्वदेशी मेलों का आयोजन, “गर्व से स्वदेशी“ संकल्प भी दिलवाई जाए। 

इस दौरान योग एवं हेल्थ शिविरों के साथ क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाए। पदयात्रा के दौरान सरदार पटेल की प्रतिमा, चित्र पर श्रद्धांजलि, आत्मनिर्भर भारत शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रमाण पत्र वितरण होगा। उन्होंने कहा कि आज हम जिस भारत की परिकल्पना में बैठे है, जो एक भारत और श्रेष्ठ भारत दुनिया में है इसका श्रेय सरदार वल्लभ भाई पटेल को ही जाता है।  

बैठक में ये अधिकारीगण रहे मौजूद
इस अवसर पर लोकसभा सांसद अरूण चन्द्रप्रकाश गोविल, महापौर हरिकान्त अहलूवालिया, एमएलसी विजय शिव हरे, एमएलसी अश्वनी त्यागी, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी, जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप कुमार, बीएसए आशा चौधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here