रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। गांधारी सरोवर प्रांगण में चल रहे अखिल विद्या सिंह समिति समिति एवं मिशन शक्ति उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित टीम तेजस्विनी के प्रशिक्षण का प्रथम प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
इस अवसर पर चेयरमैन हिटलर त्यागी ने कहा कि बड़े गर्व की बात है हमारे नगर की बेटियों को ऐसा प्रशिक्षण मिला जी पूर्व प्रधानाचार्य पदम सेन मित्तल ने जिससे बेटियां आगे बढ़ेगी और नगर और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी प्रशिक्षण अधिकारी मिशन शक्ति की प्रभारी एस आई आरती यादव ने टीम तेजस्विनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी कार्यक्रम की अध्यक्षता पूनम रुहेला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया इस अवसर पर अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला, थाना अध्यक्ष विजय कुमार राय ने सभी बेटियां को शुभकामनाएं दी इस मौके पर शालू, अनन्या, मानवी,जोया, राधिका, लक्ष्मी, मनजीत कौर, इरम कृतिका, परीक्षिता, वंशिका, आदि उपस्थित रही
No comments:
Post a Comment