Breaking

Your Ads Here

Sunday, October 26, 2025

गुर्जर समाज की पंचायत, जेल भेजे युवकों को रिहा करने की मांग

 


-प्रशासन को दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम, आंदोलन की चेतावनी

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। लोहियानगर क्षेत्र के काजीपुर में रविवार को गुर्जर समाज की पंचायत हुई। यह पंचायत ऊर्जा मंत्री का नाम लेकर व्यापारी से नाक रगड़वाने के आरोप में जेल भेजे गए तीन युवकों हैप्पी भड़ाना, सुबोध यादव और आयुष शर्मा की गिरफ्तारी के विरोध में बुलाई गई थी। समाज ने पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए तीनों की तत्काल रिहाई की मांग की।


पंचायत में पवन गुर्जर ने प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस अवधि में मुकदमों से गंभीर धाराएं हटाकर युवकों को रिहा नहीं किया गया, तो गुर्जर समाज सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो पूरे देश के गुर्जर समाज को जोड़कर कश्मीर से कन्याकुमारी तक आंदोलन छेड़ा जाएगा। समाज ने कैंट विधायक अमित अग्रवाल पर भी गंभीर आरोप लगाए कि वह अब गुर्जर समाज की अनदेखी कर रहे हैं। पंचायत में समाज के नेताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई, जबकि कुछ लोग ज्ञापन सौंपकर पंचायत समाप्त करने के पक्ष में थे और कुछ इसे जारी रखने पर अड़े रहे।


…तो कमिश्नरी का किया जाएगा घेराव

गांव में पंचायत की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने दो सीओ सहित भारी पुलिस बल तैनात किया। पंचायत में मौजूद लोगों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष जांच और न्यायपूर्ण कार्रवाई की मांग दोहराई। पवन गुर्जर ने कहा, यदि प्रशासन 7 दिन में सभी निर्दोषों को रिहा नहीं करता, तो कमिश्नरी पर महापंचायत और गाय-भैंसों की रैली आयोजित करेंगे। अबकी बार गोबर ही गोबर होगा।


इन जनपदों के लोग रहे शामिल

पंचायत में हापुड़, बुलंदशहर, बागपत, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से भी समाज के लोग पहुंचे। उपस्थित नेताओं में पवन गुर्जर, प्रदीप कसाना कुंडा, अक्षय बैसला, राजदीप विकल, धर्मेंद्र चपराना, छात्र नेता नवनीत चपराना और चौधरी रविंदर गुर्जर सहित दर्जनों समाज के लोग शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here