Friday, October 24, 2025

नंगलामल मिल पर किसानों ने की महापंचायत

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। मजदूर संगठन के बैनर तले किसान जिलाध्यक्ष अंशुल तोमर के नेतृत्व में 14 दिन से नंगला मल शुगर मिल पर विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने शुक्रवार को धरनास्थल पर महापंचायत का ऐलान किया था, जिसके लिए दूर-दूर से संगठन के लोग और किसान पहुंच गए। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह अपने काफिले के साथ मौके पर पहुंच रहे हैं। मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सीओ किठौर सहित कई थानों की फोर्स पूरे प्रकरण पर नजर रखे हुए हैं। मिल प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारी अभी कोई मौके पर नहीं पहुंचा है। किसान रागनियां गा-गाकर सभी का मनोरंजन कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment