Friday, October 24, 2025

मेडिकल थाना प्रभारी को एसएसपी ने किया निलंबित

 


-नाक रगड़वाने के मामले को लिया हल्के में, अफसरों को नहीं दी जानकारी

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी सत्यम रस्तोगी से नाक रगड़वाने के मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने थाना प्रभारी शीलेश यादव को सस्पेंड कर दिया है। थाना प्रभारी ने इतनी बड़ी घटना की समय पर सीनियर अफसरों को जानकारी नहीं दी, न ही उन्हें वायरल वीडियो के बारे में कुछ बताया, इतना ही नहीं शुरू से आखिर तक थाना प्रभारी पूरे मामले को बेहद हल्के में लेते रहे। इसके चलते एसएसपी ने देर रात थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। फिलहाल, इंस्पेक्टर क्राइम शिवप्रकाश पर मेडिकल थाने का चार्ज है।


गौरतलब है कि गत दिनों तेजगढ़ी चौराहे के पास भाजपा नेता विकुल चपराणा द्वारा ऊर्जा राज्यमंत्री का नाम लेकर कपड़ा कारोबारी सत्यम रस्तोगी से नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई गई। यह पूरी घटना पुलिस के सामने होती रही। इसके बावजूद थाना प्रभारी शीलेष यादव ने घटना का संज्ञान नहीं लिया। घटना की जानकारी सीनियर्स को नहीं दी। थाना प्रभारी ने विकुल की गिरफ्तारी में भी पूरी लापरवाही बरती। एसएसपी ने देर रात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शीलेष यादव को सस्पेंड कर दिया है। दरअस्ल, थाना प्रभारी ने इस पूरे मामले को बेहद हल्के में लिया। पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर थाने में बेहद हल्की धाराओं में विकुल चपराणा के खिलाफ मुकदमा लिखा गया। जिसमें उसे 151 में शांति भंग की आशंका में चालान के बाद एसीएम-2 की कोर्ट से उसी रात जमानत मिल गई। इस पूरे मामले में तेजगढ़ी चौकी प्रभारी सहित 3 पुलिसकर्मियों को पहले ही लाइन हाजिर किया जा चुका है। वहीं गुरुवार रात थाना प्रभारी को भी सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही मामले में विकुल चपराणा सहित उसके दोस्तों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। बलवा, मारपीट और तोड़फोड़ की धाराएं बढ़ाई गई हैं। इसमें से तीन आरोपियों हैप्पी भड़ाना, आयुष और सुबोध को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया है। मुख्य आरोपी विकुल चपराणा अभी फरार है जिसकी तलाश चल रही है।


डीएम व एसएसपी से मिली वैश्य समाज सेवा समिति

इस पूरे मामले में शुक्रवार को वैश्य समाज सेवा समिति के कार्यकर्ता एसएसपी और डीएम से मिलने पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष दीपक गुप्ता सहित समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी और एसएसपी के माध्यम से ज्ञापन दिया। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर आदेश अग्रवाल, टोनी गुप्ता, अर्चित सिंगल, हिमांशु अग्रवाल, विनीत गुप्ता, पारस गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, प्रबल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment