नित्य संदेश ब्यूरो
मवाना। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को निलोहा कट के पास से सौरभ त्यागी पुत्र सुरेन्द्र त्यागी निवासी ग्राम मवाना खुर्द को गिरफ्तार कर लिया। सौरभ त्यागी के खिलाफ धारा 64(1), 115(2), 352, 351(2) बीएनएस तथा 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत था।
गत 22 अक्टूबर को तहरीर देते हुए पीड़ित ने आरोप लगाया था कि सौरभ त्यागी ने उसकी बहन का हाथ पकड़कर जबरदस्ती ईख के खेत में ले जाकर बलात्कार किया। विरोध करने पर मारपीट, जान से मारने की धमकी व जाति सूचक गालियां दीं। पुलिस ने आरोपी सौरभ की तलाश शुरू की और मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया।
No comments:
Post a Comment