नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शुक्रवार को कैंट विधायक अमित अग्रवाल पीड़ित व्यापारी के घर पहुंचे। विधायक ने कहा कि इस तरह का व्यहवार बिल्कुल भी सामाजिक नहीं है और न ही यह किसी जाति बिरादरी का झगड़ा है, ये सिर्फ शहरवासियों का झगड़ा है। झगड़ा करने वाले व्यक्ति न जाने किस घमंड में है, वीडियो में उसका घमंड साफ नजर आ रहा है, लेकिन वह ये बात भूल गया कि घमंड तो दुर्योधन का भी नहीं चला। अगर उसने गलती की है तो परिणाम तो उसको भुगतना पड़ेगा ही।
एसएसपी से मिला मेरठ व्यापार संघ
मेडिकल थाना पुलिस का आचरण अशोभनीय, निंदनीय और असहनीय है, उनको तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करनी चाहिए थी। पुलिस वहां किस बात का इंतजार कर रही थी कि वह माफी मांग तो रहा है। क्या गलती इस बच्चे ने ऐसी की थी जिसकी इसकी माफी मांगनी पड़ी। इस मामले को लेकर व्यापार संघ का नवीन गुप्ता गुट भी SSP से मिला और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज एक शांतिप्रिय और पूरे वर्ग को साथ लेकर चलने वाला समाज है। मात्र गाड़ी खड़ी करने को लेकर इस प्रकार से तालिबानी सजा देना भाजपा सरकार में एक शर्मनाक घटना है।
गुर्जर बिरादरी हो रही एकजुट, खोला मोर्चा
कपड़ा कारोबारी को नाक रगड़वाने की घटना में गुर्जर बिरादरी एकजुट हो रही है। छात्र नेताओं ने सत्यम रस्तोगी के खिलाफ मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है। गुर्जर छात्रों का कहना है कि इस घटना में पूरी गलती सत्यम रस्तोगी की थी, जो उस रात शराब के नशे में थे। सोशल मीडिया पर गुर्जर समाज के तमाम लोगों ने अपनी पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने विकुल चपराणा का समर्थन कर इस पूरे मुकदमे को गलत बताया है। किसान नेता पवन गुर्जर ने भी इस संबंध में अपना पोस्ट शेयर किया है।
छात्र नेता अक्षय बैंसला भी लगातार इस मुद्दे पर विकुल गुर्जर और बिरादरी का साथ देने के लिए पोस्ट शेयर कर रहे हैं। शुक्रवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव भाटी जो गुर्जर बिरादरी से आते हैं, उन्होंने भी इस मामले में विकुल चपराणा के साथ खड़े होने की बात कहते हुए उसे समर्थन दिया है। प्रिंस गुर्जर काजीपुर ने भी पोस्ट शेयर करते हुए गुर्जर बिरादरी के युवकों से कहा कि सभी मिलकर विकुल चपराणा का समर्थन करें, यह बिरादरी के हक और सम्मान का सवाल है।


No comments:
Post a Comment