Breaking

Your Ads Here

Wednesday, October 22, 2025

बढ़ला के युवक की सऊदी अरब के जेद्दा में मौत

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। थाना क्षेत्र के बढ़ला गांव निवासी एक युवक की सऊदी अरब में सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक तीन साल पहले सऊदी अरब में गाड़ी चलाने गया था। दुर्घटना में गाड़ी डिवाइडर से टकराकर आग की चपेट में आ गई, जिससे उसकी जान चली गई।


जानकारी के अनुसार, यह घटना सऊदी अरब के जेद्दा शहर में हुई। रात करीब दो बजे 27 वर्षीय अभिषेक उर्फ दीपांशु अपनी गाड़ी लेकर जा रहा था। इसी दौरान उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद गाड़ी में भीषण आग लग गई। अभिषेक, हरवीर सिंह का पुत्र था और बढ़ला-8 गांव का निवासी था। वह तीन वर्ष पूर्व जेद्दा स्थित एम्स जायदा कंपनी में बतौर ड्राइवर काम करने गया था। उसकी मौत की खबर से परिजनों में शोक का माहौल है।


अभिषेक घर में इकलौता चिराग था, जो अपने परिवार का पालन पोषण करता था। घटना की सुनते ही दर्जा प्राप्त मंत्री यशवीर सिंह, पूर्व पंचायत सदस्य भाजपा नेता संजय जाटव, प्रधान पपीत, सुंदर चौधरी, योगेंद्र, जगदीश बढला, जिला पंचायत सदस्य विकास उपाध्याय, एससी एसटी आयोग के सदस्य नरेंद्र सिंह खजूरी, आसिफ बढला, विक्की खजूरी, मोहित नोएडा, रालोद के युवा नेता निमेष भाटी, रिशु चौधरी, चौधरी रामकरण, चौधरी परविंदर ने जाकर परिवार दुख में शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here